बालाघाट सहित पांच जगहों पर फारवर्ड ब्लॉक का चुनाव चिन्ह आरक्षित
(प्रदीप आर्य)
भोपाल (साई)। भारत निर्वाचन आयोग ने मध्यप्रदेश के पाँच लोकसभा निर्वाचन
क्षेत्र में ऑल इंडिया फारवर्ड ब्लॉक के लिए चुनाव चिन्ह ‘शेर‘ को आरक्षित किया
है।
आयोग ने जिन संसदीय क्षेत्र में पार्टी के
उम्मीदवारों के लिए ‘शेर‘ चुनाव चिन्ह आरक्षित/आवंटित करने के निर्देश दिये है, उनमें सतना, रीवा, जबलपुर, बालाघाट और छिंदवाड़ा शामिल है। उल्लेखनीय है कि ऑल
इंडिया फारवर्ड ब्लॉक को पश्चिम बंगाल में राज्य स्तरीय पार्टी के रूप में मान्यता
प्राप्त है।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें