माया को केंद्र की लाल बत्ती
(संतोष पारदसानी)
नई दिल्ली (साई)। केंद्र ने उत्तर प्रदेश के विभाजन के लिए प्रदेश विधानसभा के प्रस्ताव को कुछ स्पष्टीकरण के लिए राज्य सरकार को लौटा दिया है। स्पष्टीकरण प्रस्तावित राज्यों की राजधानियों, सीमा और बढ़ते ऋण बोझ सहित आठ-नौ मुद्दों से संबंधित हैं। केंद्रीय गृह सचिवालय के सूत्रों ने बताया कि गृह मंत्रालय को उत्तर प्रदेश को अवध प्रदेश, पूर्वांचल, बुंदेलखंड और पश्चिम प्रदेश के रूप में बांटने के प्रस्ताव पर आगे की कार्रवाई के लिए कई मुद्दों पर स्पष्टीकरण की जरूरत है। अब उत्तर प्रदेश सरकार इन स्पष्टीकरण के साथ नए सिरे से प्रस्ताव भेजेगा जिस पर विचार संभव हो सकेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें