अखबरों में एफडीआई पर सरकार की ना
नई दिल्ली (साई)। सूचना और प्रसारण मंत्री अम्बिका सोनी ने अखबारों में प्रत्यक्ष विदेशी निवेश बढ़ाये जाने की संभावना से इंकार किया है। फिलहाल पत्र-पत्रिकाओंमें २६ प्रतिशत प्रत्यक्ष विदेशी निवेश की अनुमति है। लोकसभा में सवालों का जवाब देते हुए उन्होंने कहा कि एफडीआई बढ़ाने पर आम सहमतिनहीं है। उन्होंने कहा कि सर्वशिक्षा अभियान जैसे उपायों से देश में साक्षरता का स्तर तेजी से बढ़ा है। श्रीमती सोनी ने बताया कि इसकेपरिणामस्वरूप देश में प्रतिदिन लगभग ७७ हजार अखबार प्रकाशित होते हैं। उन्होंने कहा कि श्रमजीवी पत्रकारों के लिए आवास और स्वास्थ्य बीमा जैसी योजनाएं लागू की गई हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें