बाढ़ में मरने वालों की संख्या एक हजार हुई
जकार्ता (साई)। फिलीपीन्स में अचानक आई भीषण बाढ़ और तूफान से मारे गए लोगोंकी संख्या बढ़कर एक हजार हो गई है। सहायता एजेंसियां मिण्डनाओ द्वीप परसवा लाख बाढ़ पीड़ितों को पानी, भोजन और दवाईयां मुहैया कराने कीकोशिश कर रही है। राहत और बचाव कार्य जारी हैं, लेकिन सड़कों के टूटजाने की वजह से बाढ़ग्रस्त भीतरी इलाकों तक पहुंचने में दिक्कतें आ रही है।
गलियों में कीचड़ है, मलबा भरा पड़ा है और घर तहस-नहस हो गएहैं। सरकार के आपदा विभाग का कहना है कि समुद्र से और शव मिले हैं।लेकिन अब भी कई लोग लापता हैं।
भारत ने शोक व्यक्त किया
राज्यसभा में आज फिलीपींस में आई बाढ़ में सैंकड़ों लोगों के मारेजाने पर शोक व्यक्त किया गया। इस प्राकृतिक आपदा का हवाला देते हुए सभापति मोहम्मद हामिद अंसारी ने कहा कि इस त्रासदी में सैंकड़ों लोगमारे गए हैं और सैंकड़ों अभी भी लापता हैं। उन्होंने कहा कि भारतके लोग दुःख की इस घड़ी में फिलीपींस की जनता के साथ हैं। बाद में मृतकों के सम्मान में सदस्यों ने मौन रखा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें