मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

मध्यप्रदेश राज्य दंत परिषद इंदौर में तीन सदस्य मनोनीत


मध्यप्रदेश राज्य दंत परिषद इंदौर में तीन सदस्य मनोनीत

भोपाल (साई)।राज्य शासन ने राज्य दन्त परिषद इंदौर में डेन्टिस्ट एक्ट के तहत तीन सदस्य मनोनीत किये हैं। इन सदस्यों में उप सचिव चिकित्सा शिक्षा, मंत्रालय भोपाल, डॉ. अशोक खण्डेलवाल डीन कॉलेज आफ डेन्टल साइन्सेस, राउ इंदौर एवं डॉ. चन्द्रेश शुक्ला एम.डी.एस शामिल हैं। इन तीनों सदस्यों का कार्यकाल पाँच वर्ष अथवा राज्य शासन के प्रसाद (स्वेच्छा) तक जो भी पहले हो, रहेगा।

कोई टिप्पणी नहीं: