दूरन्तो एक्सप्रेस में तत्काल योजना आरंभ
नई दिल्ली (साई)। रेल मंत्रालय ने सभी दूरन्तो एक्प्रेस रेलगाड़ियों में भी तत्काल योजना की सुविधा उपलब्ध कराने का फैसला किया है। सरकारी विज्ञप्ति में कहा गया है कि इस आशय के निर्देश सभी रेलवे जोन को जारी कर दिए गए हैं। पहली अप्रैल २०१२ से ये सुविधा उपलब्ध हो जाएगी। दूरन्तो रेलगाड़ी में भी मेल और एक्सप्रेस रेलगाड़ियों की तरह विभिन्न दर्जों के लिए आरक्षण और तत्काल बुकिंग के चार्ज लगेंगे।


New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें