पाँच दुग्ध संघों को मिला आईएसओ प्रमाण पत्र
भोपाल (साई)।एम.पी. स्टेट को-ऑपरेटिव्ह डेयरी फेडरेशन से सम्बद्ध भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर दुग्ध संघों को अंतर्राष्ट्रीय गुणवत्ता प्रबंधन पद्धति आईएसओ 9001, 2008 प्रमाण पत्र मिला है। उन्हें खाद्य सुरक्षा प्रबंधन पद्धति आईएसओ 20000-20005 प्रमाण-पत्र भी प्राप्त हुआ है। भोपाल दुग्ध संघ को भारतीय मानक ब्यूरो से पर्यावरण प्रबंधन पद्धति के अंतर्गत आईएसओ 14000, 2004 भी प्राप्त हुआ है।
उल्लेखनीय है कि एम.पी. को-ऑपरेटिव्ह डेयरी फेडरेशन राज्य स्तर की शीर्षस्थ सहकारी संस्था है। इससे सम्बद्ध पाँच सहकारी दुग्ध संघ भोपाल, इंदौर, उज्जैन, ग्वालियर एवं जबलपुर है, जो सफलतापूर्वक कार्य कर रहे हैं। इन सभी दुग्ध संघों के दुग्ध संयत्रों में अत्याधुनिक उपकरण स्थापित है। उपकरणों के माध्यम से दूध का संकलन, शीतलीकरण एवं संसाधन कर उच्च गुणवत्ता के दूध और उससे बने उत्पादों का निर्माण व पैकिंग होती है। दुग्ध संघों द्वारा प्रदेश के विभिन्न शहरों में साँची ब्राण्ड के दूध और उनके उत्पादों का विक्रय किया जाता है। सभी दुग्ध संघ उपभोक्ताओं की माँग के अनुसार उत्तम गुणवत्ता के दूध और दुग्ध उत्पादों से निर्माण व विक्रय के लिए कटिबद्ध है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें