मंगलवार, 20 दिसंबर 2011

सेन्सेक्स में उतार चढ़ाव

सेन्सेक्स में उतार चढ़ाव



मुंबई (साई)। बम्बई शेयर बाजार के शुरूआती कारोबार में आज सेन्सेक्स में करीब ६९अंकों की बढ़त रही, लेकिन बाद में इसमें गिरावट आनी शुरू हो गई पर अबसे कुछ देर पहले यह १९ अंक की वृद्धि के साथ १५ हजार  ३९८ पर था। पिछले लगातार चार सत्रों में सेन्सेक्स ६२३ अंक गिरा। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी चार हजार ६११ पर था। अन्तरबैंक विदेशी मुद्राबाजार में डॉलर के मुकाबले रूपया २४ पैसे कमजोर हुआ। एक डालर की कीमत ५३ रूपये १० पैसे बोली गई। 

कोई टिप्पणी नहीं: