रविवार, 26 फ़रवरी 2012

जाट आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित


जाट आंदोलन से रेल यातायात प्रभावित

(शैलेन्द्र कुमार)

जयपुर (साई)। हरियाणा के हांसी और सात रोड़ रेलवे स्टेशनों के बीच चल रहे जाट आरक्षण आन्दोलन के कारण उत्तर पश्चिम रेलवे की कई गाड़ियां आज भी प्रभावित हुई है। जयपुर-अमृतसर, भिवानी-रेवाडी और रेवाड़ी-भिवानी सवारी गाड़ियों को आज रद्द कर दिया गया। इसके अलावा सात अन्य गाड़ियां आंशिक रूप से रद्द कर दी गई।
रेल्वे सूत्रों का कहना है कि अगर आंदोलन जारी रहा तो कल 9 रेलगाड़ियां आंशिक तौर पर रद्द रहेगी। वहीं हिसार-जयपुर, रेवाडी-गंगानगर सहित 9 गाडियों को आंशिक तौर पर रद्द किया गया है। दूसरी ओर जोधपुर-मेडता रेलखण्ड पर अण्डर ब्रिज निर्माण के कारण इस मार्ग पर 11 रेलगाडियां कल देरी से चलेंगी। 

कोई टिप्पणी नहीं: