एमपीपी ने जीता स्वर्ण
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश पुलिस के हेमंत सिंह रावत ने सबसे सटिक निशाना साधते हुए 12वीं अखिल भारतीय पुलिस निशानेबाजी स्पर्धा में स्वर्ण पदक जीत लिया है। इसके अलावा साफी मोहम्मद, टीबी जेना और बालु यादव ने भी स्वर्ण पदक जीता। इंदौर की रेवती शूटिंग रेंज पर आयोजित इस निशानेबाजी स्पर्धा में राईफल शूटिंग 200 यार्ड्स में 54 निशानेबाजों ने भाग लिया जिसमें मध्यप्रदेश पुलिस के हेमंत सिंह ने 100 में से 95 अंक हासिल कर स्वर्ण जीता।
बीएसएफ के जितेन्द्र यादव ने रजत तथा सीआरपीएफ के गुरदीप सिंह ने कांस्य पदक जीता। राईफल शूटिंग के 300 यार्ड्स प्रोन पोजिशन का स्वर्ण सीआरपीएफ के साफी मोहम्मद ने 92 अंक अर्जित कर जीता। सीाआईएसएफ के डीके शुक्ला ने रजत तथा बीएसएफ के पलाश कुमार ने कांस्य पदक जीता। रिवाल्वर-पिस्टल के मुकाबले में बीएसएफ के टीबी जेना ने 112 अंक हासिल कर स्वर्ण जीता।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें