तालिबानियों ने हथियार डाले
खोगयानी (साई)। अफ़गानिस्तान के बदख्शा प्रांत में कमांडर सहित ३० तालिबान विद्रोहियों ने कल अधिकाारियों के सामने हथियार डाले। इन तालिबानियों ने प्रांत के शहर-ए-बुजर्द जिले में समर्पण किया है। ये जि$ले सरकार विरोधी गतिविधियों में लिप्त थे।
एक अन्य घटना में पूर्वी नंगरहर प्रांत के खोगयानी जिले में नैटो के हवाई हमले में दो कमान्डरों सहित १० विद्रोही मारे गए। इस हमले में एक कमान्डर सहित ४ अन्य घायल हो गए। हवाई हमलें में किसी नागरिक के हताहत होने का समाचार नहीं है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें