अनेक योजनाओं की समीक्षा की मंत्री सिंह ने
(अर्जुन कुमार)
देहरादून (साई)। प्रदेश के ग्राम्य विकास, पंचायती राज, खाद्य एवं आपूर्ति व लघु सिंचाई मंत्री प्रीतम सिंह ने क्षेत्रीय विकास की योजनाओं को निर्धारित समयसीमा और मानकों के अनुसार पूर्ण करने के निर्देश दिये हैं। देहरादून के चकराता विकास खण्ड सभागार में अधिकारियों की बैठक में उन्होंने ग्राम्य विकास के अंतर्गत मनरेगा, इंदिरा आवास, स्वर्ण जयंती स्वरोजगार योजना के साथ ही समाज कल्याण के अंतर्गत वितरित की जाने वाली पेंशन वितरण की समीक्षा के दौरान जिन क्षेत्रों में मिनी बैंक सुविधा नहीं है वहां पर पोस्ट ऑफिस के माध्यम से पेंशन वितरण करने के निर्देश दिए। उन्होंने सुदूर ग्रामीण क्षेत्रों में खाद्यान्न की उपलब्धता सुनिश्चित करने के भी निर्देश दिये। लोक निर्माण व प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के अंतर्गत निर्मित हो रही सड़कों की समीक्षा करते हुए उन्होंने निर्देश दिये कि जो ठेकेदार निर्धारित अवधि के अंदर कार्य पूर्ण नहीं करते हैं उन्हें ब्लैक लिस्ट किया जाय।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें