गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

सायना दूसरे दौर में पहुंची


सायना दूसरे दौर में पहुंची
किंगदाओ (साई)। सायना नेहवाल एशिया बैडमिन्टन चौम्पियनशिप के दूसरे दौर में पहुंच गई हैं। चीन के किंगदोह में सायना ने जापान की कोओरी इमाबेप्पू को २१-९, २१-१२ से हराया। पुरूषों के सिंगल्स में बी साई प्रणीत ने प्रिक्वार्टर फाइनल में जगह बना ली है।
प्रणीत ने हांगकांग के विंग की वोंग को २१-१९, २१-१६ से हराकर बड़ा उलटफेर किया। मिक्स्ड डबल्स में ज्वाला गुट्टा और वी दीजू तथा अक्षय देवालकर और प्रदन्या गादरे की जोड़ी दूसरे दौर में पहुंच गई है। महिला डबल्स में प्रदन्या गादरे और प्राजक्ता सावंत की जोड़ी ने दूसरे दौर में प्रवेश कर लिया है।

कोई टिप्पणी नहीं: