रेल्वे ने आरंभ की कुम्भ तैयारी
(निधि)
नई दिल्ली (साई)। इलाहाबाद में महाकुम्भ मेले के लिए रेलवे प्रशासन ने तैयारियां अभी से षुरू कर दी हैं। उत्तर मध्य रेलवे के महाप्रबन्धक बीपी खरे ने इलाहाबाद में संवाददाताओं से बातचीत करते हुए बताया कि कुम्भ मेले के दौरान यात्रियों की सुविधा के लिए एक हजार अतिरिक्त रेल कोच की व्यवस्था की जा रही है।
उन्होंने कहा कि इस दौरान इलाहाबाद से वाराणसी, लखनऊ, मिर्जापुर, गोरखपुर और पश्चिमी जिलों की तरफ लगातार गाड़ियों के फेरे लगते रहेंगे। श्री खरे ने कहा कि इलाहाबाद जंक्शन सहित षहर के उत्तर मध्य रेलवे के सभी रेल स्टेशनों पर डेढ़ सौ से अधिक रेलवे बुकिंग काउंटर बनाये जायेंगे। हर बार की तरह इस मर्तबा भी मेले में भीड़ के दौरान यात्रियों को ट्रेन के डिब्बे के ऊपर चढ़कर यात्रा करना प्रशासन के लिए कड़ी चुनौती होगी। इसके लिए रेलवे को एक व्यापक अभियान चलाना होगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें