पदम पुरूस्कार प्राप्त लोगों को मिलेगी मासिक निधि
(एन.के.श्रीवास्तव)
रायपुर (साई)। पदम पुरस्कार से सम्मानित प्रदेश के नागरिकों को अब मासिक निधि मिलेगी। यह निधि पांच हजार रूपए होगी। राज्य मंत्रिमंडल की कल हुई बैठक में यह निर्णय लिया गया। मंत्रिमंडल की बैठक में प्रदेश में आई.आई.टी. खड़गपूर का विस्तार केन्द्र खोलने के लिए समझौता ज्ञापन के प्रारूप का अनुमोदन भी किया गया।
इसके अलावा राज्य कौशल विकास मिशन के अतंर्गत मुख्यमंत्री कौशल विकास योजना में विभिन्न प्रकार के लघु व्यवसायों और उद्योगों के लिए अल्पकालीन प्रशिक्षण प्राप्त करने वालों के प्रमाणीकरण के लिए मिशन को अधिकृत करने का निर्णय भी लिया गया। साथ ही बैठक में पत्रकारों के लिए पांच लाख रूपए की दुर्घटना बीमा योजना के प्रस्ताव का भी अनुमोदन किया गया।
उधर, राज्य में इंदिरा गांधी राष्ट्रीय वृध्दावस्था पेंशन योजना के तहत प्रदेश के पांच लाख इनक्यानवें हजार वृध्दजनों को मासिक पेंशन दी जा रही है। योजना के तहत गरीबी रेखा के नीचे जीवन यापन करने वाले साठ से उन्यासी वर्ष आयु वर्ग के वृध्दजनों को हर माह तीन सौ रूपए और अस्सी वर्ष से अधिक आयु वर्ग के वृध्दजनों को छह सौ रूपए प्रतिमाह के हिसाब से मासिक पेंशन दी जाती है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें