भारत पाक विवाद सुलझाए: कयानी
इस्लामाबाद (साई)। पाकिस्तान के सेना प्रमुख जनरल अशफाक परवेज कयानी ने कहा है कि भारत और पाकिस्तान को अपनी जनता के विकास के हित में सियाचिन सहित सभी मुद्दे सुलझा लेने चाहिए। जनरल कयानी ने कहा कि सियाचिन भारत और पाकिस्तान दोनों के लिए कठिन मोर्चा है इसलिए दोनों देशों को वहां से सेना वापस बुला लेनी चाहिए।
जनरल कयानी ने यह बात सियाचिन में गयारी सेक्टर का दौरा करने के बाद स्कार्दू में पत्रकारों से कही। उस समय उनके साथ पाकिस्तान के राष्ट्रपति आसिफ अली ज$रदारी और गृहमंत्री ंरहमान मलिक भी वहां मौजूद थे। राष्ट्रपति जरदारी और जनरल कयानी गयारी सैक्टर में सात अप्रैल को हिमस्खलन में दबे पाकिस्तानी सैनिकों को निकालने के अभियान का निरीक्षण करने गए थे।इस घटना में पाकिस्तान के एक सौ तीस से अधिक सैनिक बर्फ में दब गए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें