गुरुवार, 19 अप्रैल 2012

मुद्रा स्फीती की दर बढ़ी


मुद्रा स्फीती की दर बढ़ी
भोपाल (साई)। दैनिक उपयोग की वस्तुओं, दूध व दुग्ध उत्पादों, सब्जियों, मांस, खाद्य तेल तथा ईंधन की कीमतों में तेजी के चलते खाद्य मुद्रास्फीति में वृद्धि दर्ज की गई है। केन्द्र सरकार द्वारा जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार मार्च में खुदरा मुद्रास्फीति की दर 9 दशमलव चार-सात प्रतिशत रही। इसकी दर फरवरी में 8 दशमलव आठ-तीन प्रतिशत रही थी।
खुदरा मूल्य सूचकांक-सीपीआई के आधार पर खुदरा मूद्रास्फीति की दर तय होती है। उधर रिजर्व बैंक द्वारा रैपो रेट कम किए जाने के एक दिन बाद आईडीबीआई बैंक में कर्ज पर ब्याज दर में शून्य दशमलव पांच प्रतिशत तक की कटौती की है। नई दरें 20 अपै्रल से लागू होंगी।
रिजर्व बैंकी की घोषणा से शेयर बाजार में भी तेजी देखी गई कल मुंबई शेयर बाजार का संेसेक्स 34 अंक बढ़ाकर 17 हजार 3 सौ 92 पर बंद हुआ। नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी भी 10 अंक बढ़कर 4 हजार 300 हो गया। रूपया डॉलर के मुकाबले 31 पैसे कमजोर हुआ और एक डालर की कीमत 51 रूपये 78 पैसे दर्ज हुई। सोने का मूल्य दिल्ली में 28 हजार 8 सौ 90 रूपये प्रति दसग्राम पर ज्यों का त्यों बना रहा, लेकिन चांदी 4 सौ 25 रूपये मंहगी होकर 56 हजार 600 रूपये प्रति किलो पर जा पंहुची।

कोई टिप्पणी नहीं: