गुरुवार, 17 मई 2012

ओडिशा में इस्पात संयंत्र लगाएगा कोरिया


ओडिशा में इस्पात संयंत्र लगाएगा कोरिया
(शिल्पी)
भुवनेश्वर (साई)। दक्षिण कोरिया की बड़ी इस्पात कंपनी पॉस्को ने ओडिशा में पारादीप के पास ८० लाख टन वार्षिक क्षमता का इस्पात संयंत्र लगाने का फैसला किया है। पहले १ करोड़ २० लाख टन वार्षिक क्षमता की योजना थी। यह फैसला कल रात भुवनेश्वर में ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक और पॉस्को-इंडिया के अध्यक्ष और प्रबंध निदेशक वाई डब्ल्यू यून की बैठक में लिया गया।
श्री यून ने संवाददाता को बताया कि जैसे ही राज्य सरकार से संयंत्र के लिए लगभग २७०० एकड़ जमीन मिल जाएगी, पॉस्को-इंडिया यह परियोजना शुरू कर देगी। उन्होंने कहा कि कंपनी यह परियोजना दो चरणों में पूरी करेगी। पर्यावरण संबंधी मंजूरी के बारे में श्री यून ने कहा कि भारत सरकार के पर्यावरण और वन मंत्रालय से बातचीत चल रही है।

कोई टिप्पणी नहीं: