गुरुवार, 17 मई 2012

बेवड़े शहरूख ने मचाया स्टेडियम में धमाल!


बेवड़े शहरूख ने मचाया स्टेडियम में धमाल!

(दीपक अग्रवाल)
मुंबई (साई)। विवाद और शाहरूख खान का चोली दामन का साथ है। हाल ही में मुंबई में मैच के उपरांत शाहरूख खान का तैश में आकर गालियां बकना उनको भारी पड़ सकता है। एमसीए ने शाहरूख के खिलाफ कठोर कदम उठाने का मन बनाया है। उधर, शाहरूख को बचाने के लिए केंद्रीय मंत्री राजीव शुक्ला आगे आने लगे हैं।
एमसीए के कोषाध्यक्ष रवि सावंत ने बताया कि बुधवार को केकेआर की जीत के बाद शाहरुख अपने बाउंसरों के साथ ड्रेसिंग रूम में जाने लगे। इस दौरान नशे में धुत शाहरुख के सामने एक लड़की आई। लड़की से उन्होंने पूछा कि वह किस टीम को सपोर्ट करती है, इसका जवाब मुंबई इंडियन्स मिलने पर तिलमिलाए शाहरुख ने लड़की को भला-बुरा कहा।
उधर, एक प्रत्यक्षदर्शी के मुताबिक, जब शाहरुख ड्रेसिंग रूम में गौतम गंभीर और टीम के बाकी खिलाड़ियों से मिल रहे थे, तब उनके साथ आए बच्चे मैदान के ठीक किनारे खड़े थे। वे मैदान पर जाना चाहते थे लेकिन ग्राउंड पर मौजूद सुरक्षाकर्मी ने उन्हें रोक दिया। इसके बाद बवाल शुरू हो गया।
जब यह बात शाहरुख को पता लगी तो वह ड्रेसिंग रूम से बाहर आए और वाचमैन से भिड़ गए। इसके बाद वह बाउसंरों के साथ स्टेडियम की ओर जाने लगे। सावंत ने बताया कि सुरक्षाकर्मियों ने जब उन्हें रोकना चाहा तो शाहरुख गाली-गलौज और हाथापाई पर उतर आए। सावंत के मुताबिक शाहरुख ने बीच-बचाव के लिए आए एमसीए के अधिकारियों से भी गाली-गलौज की।
सावंत के मुताबिक शाहरुख ऐसी गालियां दे रहे थे कि कोई सोच भी नहीं सकता है। एमसीए के अधिकारी विनोद देशपांडे के मुताबिक शाहरुख बेहद नशे में थे। मैदान में न घुसने देने से नाराज शाहरुख चिल्ला रहे थे कि जिंदा गाड़ दूंगा, देख लूंगा, उखाड़ लो जो उखाड़ना है, तुम कौन होते हो मुझे रोकने वाले, अपनी औकात मे रहो, तुम होते कौन हो और मुझसे ऐसे कैसे बात कर रहे हो, देखता हूं तुम मुझे कैसे बाहर निकाल सकते हो, यह मेरा देश और शहर है, मुझे यहां से कोई नहीं निकाल सकता और न कोई छेड़ सकता है।
 बॉलीवुड अभिनेता और कोलकाता नाइटराइडर्स (केकेआर) के मालिक शाहरुख खान पर वानखेड़े स्घ्टेडियम में झगड़ा करने का आरोप लगा है। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन (एमसीए) के खजांची रवि सावंत ने बुधवार रात स्घ्टेडियम में हुई घटना का ब्घ्यौरा बयां करते हुए उन पर नशे में धुत होने का आरोप भी लगाया है। घटना के समय मौजूद मुंबई पुलिस के एसीपी इकबाल शेख ने भी इसकी पुष्टि की है।
एसीपी शेख ने कहा कि वानखेड़े स्टेडियम में बखेड़ा खड़ा करने वाले शाहरुख खान ने शराब पी रखी थी और मैदान पर असंयत व्घ्यवहार कर रहे थे। उन्घ्होंने कहा कि शाहरुख के मुंह से शराब की बदबू आ रही थी, हालांकि यह कोई अपराध नहीं है। उन्होंने कहा कि घटना के थोड़े समय बाद वह वहां पहुंचे थे और बीच बचाव करके मामला शांत कराया था।
शेख ने बताया कि एमसीए के सचिव नितिन दलाल ने मरीन ड्राइव थाने में रिपोर्ट दर्ज कराई है। इसमें कहा गया है कि खान ने एमसीए स्घ्टाफ को गालियां दी और अभद्र व्घ्यवहार करते हुए देख लेने की धमकी दी। खान और उनके सहयोगियों ने एमसीए स्घ्टाफ में शामिल एक महिला के साथ भी अभ्रदता की। इस महिला की पहचान नहीं हो सकी है। 
उन्होंने बताया कि रिपोर्ट में मोरानी ब्रदर्स सहित शाहरुख के अन्य दस दोस्तों का भी जिक्र किया गया है। शेख ने कहा कि मामले की जांच शुरू कर दी गयी है। हालांकि शाहरुख खान को पूछताछ के लिए अभी नहीं बुलाया गया है। उन्होंने कहा कि घटना का सीसीटीवी फुटेज मंगाया गया है और इसे देखने और प्रत्घ्यक्षदर्शियों से बातचीत के बाद ही आगे की कार्रवाई तय की जायेगी। प्राप्त जानकारी के अनुसार शहरूख से मिलने पुलिस उनके घर पर गई पर उनके सोते रहने के कारण पुलिस उनसे मिल नहीं पाई।
इन आरोपों पर अभी शाहरुख की ओर से कोई प्रतिक्रिया नहीं आई है। लेकिन पूर्व क्रिकेटर कीर्ति आजाद ने बीसीसीआई को निशाने पर लिया है। उन्घ्होंने कहा कि उन्हें यकीन नहीं होता कि शाहरुख शराब पीकर स्टेडियम में आए होंगे। हो सकता है यह बीसीसीआई की अपने बचाव में गढ़ी गई कहानी हो। उन्घ्होंने कहा कि इस तरह की घटना शर्मनाक है।
आईपीएल चेयरमैन राजीव शुक्ला ने कहा कि वानखेड़े स्घ्टेडियम में कल रातहुए घटनाक्रम के बारे में उन्घ्होंने केकेआर से रिपोर्ट मांगी है और एमसीए से भी अपनी रिपोर्ट देने के लिए कहा गया है। इसके बाद ही इस मामले में कोई फैसला किया जायेगा। उन्होंने कहा कि किसी व्घ्यक्ति के स्टेडियम में प्रवेश पर बैन लगाने का अंतिम अधिकार वर्किंग कमेटी के पास है और वह इस बारे में एमसीए अध्घ्यक्ष विलास राव देशमुख से बातचीत करेंगे। शुक्ला ने स्पष्ट किया कि वानखेड़े स्घ्टेडियम में शाहरुख के घुसने पर पाबंदी लगाने के मामले में अभी अंतिम फैसला नहीं लिया गया है और सभी पक्षों को सुनने के बाद ही निर्णय पर पहुंचा जायेगा।
चर्चा है कि एमसीए ने आईपीएल के बाकी मैचों में स्टेडियम में शाहरुख के घुसने पर रोक लगा दी है और कोशिश कर रही है कि उन पर यह पाबंदी पूरी उम्र के लिए लगवाई जाए। मुंबई क्रिकेट एसोसिएशन कोलकाता नाइटराइडर्स के मालिक शाहरुख खान पर कार्रवाई करने की तैयारी कर रहा है। एमसीए का दावा है कि उनके पास शाहरुख पर लगे आरोपों को साबित करने के लिए सीसीटीवी फुटेज हैं। संभव है ये फुटेज आज सार्वजनिक भी कर दिए जाएं।
देखा जाए तो अमिताभ बच्चन की बादशाहत को समाप्त करने का सपना देखने वाले शाहरूख खान ने कई बार मुंह की खाई और विवाद में पड़ गए। पेश हैं शाहरूख के कुछ चर्चित विवाद:-
0 सिगरेट पीकर फंसे शाहरुख
सार्वजनिक स्थानों पर सिगरेट पीकर शाहरुख कई बार फंस चुके हैं। इसके बाद भी वे ऐसा बार-बार करने से बाज नहीं आ रहे हैं। इस आईपीएल में भी जयपुर के सवाई मान सिंह स्टेडियम में शाहरुख स्टेडियम में सिगरेट पीकर कानून की खुलेआम धज्जियां उड़ा चुके हैं। इसके खिलाफ बकायदा 8 अप्रैल को एक याचिका में शाहरुख के खिलाफ शिकायत भी दर्ज कराई गई थी। इस मामले में कोर्ट ने शाहरुख को खुद 26 मई को अदालत में पेश होना है।
0 शाहरुख-गांगुली विवाद
गांगुली को लेकर भी शाहरुख पर कई बार उंगलियां उठी हैं। पहले जब सौरव केकेआर टीम में थे, तब तो आरोप लग ही रहे थे। अब जब सौरव पुणे वॉरियर की टीम से खेल रहे हैं तो दोनों की तुलना से भी शाहरुख नाराज हो उठे और उन्होंने गुस्से में प्रशंसकों को विवाद पैदा न करने की नसीहत तक दे दी।
0 शाहरुख-शोएब विवाद
पाकिस्तानी गेंदबाज शोएब अख्तर भी शाहरुख खान पर धोखा देने का आरोप लगा चुके हैं। शोएब अख्तर ने अपनी आत्मकथा में लिखा कि आईपीएल में शामिल होने के लिए दी गई राशि से वे खुश नहीं थे, लेकिन शाहरुख ने झूठ बोलकर उन्हें मनाया था।
0 शिरीष कुंदर से मारपीट
इसी साल जनवरी में शाहरुख खान के खिलाफ कोरियोग्राफर फराह खान के पति शिरीष कुंदर के साथ मारपीट का आरोप लगा। ये वाकया संजय दत्त की एक पार्टी में हुआ था। इस पार्टी में शिरीष ने शाहरुख के ऊपर कोई कमेंट कर दिया था, जिससे तैश में आकर शाहरुख ने उन्हें थप्पड़ रसीद दिया।
0 शाहरुख-सलमान के बीच लड़ाई
16 जुलाई 2008 को कटरीना की बर्थडे पार्टी में भी शाहरुख खान और सलमान खान के बीच जमकर झगड़ा हुआ। आपसी बातचीत के बाद विवाद इतना बढ़ा कि दोनों के बीच मारपीट तक की नौबत आ गई। खास बात ये है कि इस झगड़े के दौरान बॉलीवुड के कई नामचीन सितारे मौजूद थे।
0 अवॉर्ड समारोहों में मजाक
फिल्म फेयर अवॉर्ड के दौरान शाहरुख ने कई बार अपने साथी कलाकारों और दूसरे दिग्गजों का मजाक उड़ाया है। एक बार अमर सिंह के बारे में बोलते हुए उन्होंने ये तक कह दिया कि उनकी आंखों में दरिंदा नजर आता है। वहीं, आमिर समेत कई दूसरे कलाकारों का भी मजाक उड़ाने के आरोप लगे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं: