रेल मामले में
केंद्र राज्य में समन्वय जरूरी
(प्रियंका श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
महानियंत्रक तथा लेखा परीक्षक-कैग ने रेलवे कार्यों को जल्दी निपटाने के लिए राज्य
सरकारों से बेहतर तालमेल का सुझाव दिया है। कैग ने कहा है कि सुरक्षा संबंधी कामों
को रेवले द्वारा कम प्राथमिकता दी जा रही है। संसद में कल पेश की गई कैग रिपोर्ट
में कहा गया है कि भारी मात्रा में धन उपलब्ध होने के बावजूद मात्र २०११ में बड़ी
संख्या में सड़क ओवर ब्रिज और अंडर ब्रिज संबंधी कार्य अधूरे पड़े थे।
कैग रिपोर्ट के
अनुसार रेल दुर्घटनाओं का एक बड़ा कारण बनने वाले बिना चौकीदार के रेल क्रासिंग
समाप्त करने के लिए ये निर्माण कार्य बहुत जरूरी हैं। दुर्घटना रोकने के उपायों
में धीमी प्रगति की चर्चा करते हुए कैग ने कहा है कि २००१ से किए गए फील्ड
परीक्षणों के बावजूद रेलवे ने अभी तक कोई मजबूत और भरोसेमंद टकराव-रोधी यंत्र
तैयार नहीं किया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें