हज-यात्री अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तथा पे-इन-स्लिप 11 जून तक जमा करें
(अंकिता बक्शी)
भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश
स्टेट हज-कमेटी के माध्यम से हज-2012 के लिये चयनित हज-यात्रियों को मूल
अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तथा जमा की जाने वाली राशि की पहली किस्त की रसीद
11 जून तक जमा करना होगा। अंतिम तिथि तक जमा न करने पर सीट निरस्त होगी तथा
प्रतीक्षा-सूची वाले हज-आवेदकों को सीट का आवंटन कर दिया जायेगा। अध्यक्ष,
हज कमेटी डॉ. सनवर पटेल ने ऐसे चयनित हज-यात्री जिन्होंने अभी तक मूल
पासपोर्ट तथा पहली किस्त की पे-इन-स्लिप जमा नहीं की है, उनसे शीघ्र जमा
करने का अनुरोध किया है।
हज-कमेटी
कार्यालय में इस वर्ष 3169 सीटों के कोटे के हज-यात्रियों में से 735
हज-यात्रियों के मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट तथा पहली किस्त की जमा राशि
की मूल रसीद प्राप्त हुई है, शेष 2433 चयनित हज-यात्रियों के पासपोर्ट तथा
रकम जमा करने की रसीद जमा होना बाकी है।
अंतिम
तिथि 11 जून, 2012 तक चयनित हज-यात्रियों के मूल अंतर्राष्ट्रीय पासपोर्ट
तथा जमा की गई राशि की पे-इन-स्लिप जमा न होने पर संबंधित की सीट निरस्त कर
प्रतीक्षा-सूची के आवेदकों को आवंटित कर दी जायेगी।
अध्यक्ष,
हज-कमेटी ने चयनित हज-यात्रियों से अनुरोध किया है कि वे अपने-अपने मूल
पासपोर्ट, पे-इन-स्लिप तथा व्हाइट बेकग्राउण्ड के फोटोग्राम निर्धारित
अंतिम तिथि तक कमेटी के भोपाल स्थित कार्यालय में जमा कराना सुनिश्चित
करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें