पेट्रोलियम
कंपनियों के लिए समीति गठित
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली
(साई)। सरकार ने देश में पेट्रोलियम सेवा कंपनियों के काम-काज की समीक्षा के लिए समिति
गठित की है। प्रधानमंत्री के र्थिक सलाहकार डा० सी रंगराजन की अध्यक्षता वाली समिति, वर्तमान कंपनियों के कर-पूर्व
निवेश और मौजूदा लाभ में भागीदारी की व्यवस्था का जायजा लेगी और भावी कंपनियों के लिए
जरूरी संशोधनों की सिफारिश भी करेगी।
पेट्रोलियम
मंत्रालय की ओर से गठित ये समिति कंपनियों के अनुबंधों के कार्यान्वयन के प्रबंधन के लिए उचित तरीका भी सुझाएगी। घरेलू स्तर पर उत्पादित
होने वाली गैस और वास्तविक मूल्य निर्धारण की निगरानी के लिए फॉर्मूला तय करने के वास्ते दिशानिर्देशों के स्वरूप और अंगों की समीक्षा करेगी।
समिति इस साल अगस्त के आखिर में अपनी रिपोर्ट सौंपेगी।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें