राष्ट्र गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन
(जाहिद कुरैशी)
भोपाल (साई)।वित्त
मंत्री श्री राघवजी की उपस्थिति में आज मंत्रालय स्थित सरदार वल्लभ भाई
पटेल उद्यान में राष्ट्र गीत वंदे-मातरम् का सामूहिक गायन हुआ।
प्रमुख
सचिव सामान्य प्रशासन श्री डी.के. सामंतरे एवं अनेक वरिष्ठ अधिकारी इस
अवसर पर उपस्थित थे। वंदे-मातरम् के सामूहिक गायन में मंत्रालय कर्मचारियों
में से मुख्य स्वर सर्वश्री अनिल नेमा, वी.एस. निगम, राजेश वर्मा, सुनील
पाचोरकर, राजकुंवर सोमकुंवर, श्रीमती तुलसी नोटियाल, श्रीमती प्रज्ञा
औरंगाबादकर, सुश्री कीर्ति सिंह, श्रीमती उषा रावत, सुश्री भारती मूलतानी
और के.एस. विजू ने दिया।
राष्ट्र गीत गायन में मंत्रालय के अलावा विंध्याचल और सतपुड़ा भवनों के विभागाध्यक्ष कार्यालय के अधिकारी-कर्मचारी भी शामिल हुए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें