विश्वनाथ
बने शतरंज के सरताज
(डॉ.अभिजीत चौहान)
मास्को
(साई)। शतरंज के सरताज विश्वनाथन आनंद की बादशाहत विश्व चौंपियनशिप में कल लगातार चौथी
और कुल पांचवी बार भी कायम रही। मास्को में आनन्द ने इस्राइल के चौलेन्जर बोरिस गेलफंड
को रैपिड टाई ब्रेकर में डेढ़ के मुकाबले ढाई अंकों से पराजित किया। राष्ट्रपति, उपराष्ट्रपति, प्रधानमंत्री, कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया
गांधी और खेल मंत्री अजय माकन ने आनन्द को इस विलक्षण उपलब्धी पर बधाई दी है।
उधर, पेरिस में महेश भूपति और
सानिया मिर्जा तथा लिएंडर पेस और एलेना वेसनीना की जोड़ी फ्रैंच ओपन टेनिस टूर्नामेंट
के मिक्स्ड डबल्स प्री क्वार्टर फाइनल में पहुंच गई है। जबकि रोहन बोपन्ना और लीजा
रेमण्ड की जोड़ी पहले दौर में ही हारकर बाहर हो गए।
इस बीच, भारत, अजलान शाह हॉकी प्रतियोगिता
से बाहर हो गया है। इपोह में कल पांच बार की विजेता भारतीय टीम को अर्जेंटीना ने अहम
मुकाबले में ३-२ से हराया। आज अपने आखिरी लीग मैच में भारत पाकिस्तान के साथ खेलेगा।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें