शुक्रवार, 1 जून 2012

वार्ताकारों का स्वागत किया चिदम्बरम ने


वार्ताकारों का स्वागत किया चिदम्बरम ने
(पीयूष भार्गव)
नई दिल्ली (साई)। गृहमंत्री पलनिअप्पम चिदम्बरम ने जम्मू कश्मीर के बारे में वार्ताकारों की रिपोर्ट पर विस्तृत चर्चा का स्वागत किया है। हाल ही में यह रिपोर्ट सार्वजनिक की गयी थी। नई दिल्ली में कल संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने बताया कि सरकार ने वार्ताकारों के सुझाव पर संवैधानिक समिति बनाने पर अभी तक कोई फैसला नहीं किया है। रिपोर्ट को महत्वपूर्ण बताते हुए गृह मंत्री ने कहा कि इसके बारे में कोई भी फैसला लेने के लिए सर्वदलीय बैठक सबसे उपयुक्त मंच होगा।
उन्होंने कहा कि जम्मू-कश्मीर पर वार्ताकारों की अंतिम रिपोर्ट सार्वजनिक कर दी गई है। रिपोर्ट को गृहमंत्रालय की वेबसाइट पर अपलोड कर दिया गया है और इसकी प्रति संसद भवन के लाइब्रेरी में रखी गई है। गृह मंत्री चिदम्बरम ने सभी सम्बन्धित लोगों से अनुरोध किया है कि जो जम्मू-कश्मीर का शांतिपूर्ण समाधान चाहते हैं वे रिपोर्ट को पूरा पढ़ें और चर्चा में भाग लें।

कोई टिप्पणी नहीं: