शुक्रवार, 1 जून 2012

अमेरिका की प्रवासी लेखिका श्रीमती इला प्रसाद का रचनापाठ

अमेरिका की प्रवासी लेखिका श्रीमती इला प्रसाद का रचनापाठ

प्रवासी दुनिया

 के तत्वावधान मे
 अक्षरम
का आयोजन
 अमेरिका की प्रवासी लेखिका
 श्रीमती इला प्रसाद
 का रचना पाठ
संवाद
अध्यक्षता – डॉ सुरेश ऋतुपर्ण
संचालन- बलराम अग्रवाल
दिनांक – 4 जून , सोमवार, सायं 6 बजे
स्थान – दीवानचंद ट्रस्ट सभागार, 2 जैन मंदिर मार्ग
कनॉट प्लेस, (शिवाजी स्टेडियम के सामने)
अनिल जोशी         नरेश शांडिल्य      नारायण कुमार          अवधेश सिंह
 09899552099       09868303565     09268766150       09868228699
इला प्रसाद का परिचय
 झारखंड की राजधानी राँची में जन्म। काशी हिन्दू विश्वविद्यालय से सी.एस. आई. आर. की रिसर्च फ़ेलॊशिप के अन्तर्गत भौतिकी(माइक्रोइलेक्ट्रानिक्स) में पी.एच. डी एवं आई आई टी मुम्बई में सी एस आई आर की ही शॊध वृत्ति पर कुछ वर्षों तक शोध कार्य । राष्ट्रीय एवं अन्तर-राष्ट्रीय शोध पत्रिकाओं में शोध पत्र प्रकाशित । भौतिकी विषय से
जुड़ी राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय कार्यशालाओं/ सम्मेलनों में भागीदारी एवं शोध पत्र का प्रकाशन/प्रस्तुतीकरण। कुछ समय अमेरिका के कालेजों में अध्यापन।
छात्र जीवन में काव्य लेखन की शुरुआत । प्रारम्भ में कालेज पत्रिका एवं आकाशवाणी तक सीमित। “इस कहानी का अन्त नहीं ” कहानी , जो जनसत्ता में २००२ में प्रकाशित हुई , से कहानी लेखन की शुरुआत। अबतक देश-विदेश की विभिन्न पत्रिकाओं यथा, वागर्थ, हंस, कादम्बिनी, आधारशिला , हिन्दीजगत, हिन्दी- चेतना, निकट, पुरवाई , स्पाइल आदि तथा अनुभूति- अभिव्यक्ति , हिन्दी नेस्ट, साहित्य कुंज सहित तमाम वेब पत्रिकाओं में कहानियाँ, कविताएँ प्रकाशित। “वर्तमान -साहित्य” और “रचना- समय” के प्रवासी कथाकार विशेषांक में कहानियाँ/कविताएँ संकलित । डा. अन्जना सन्धीर द्वारा सम्पादित “प्रवासिनी के बोल “में कविताएँ एवं “प्रवासी आवाज” में कहानी संकलित। कुछ रचनाओं का हिन्दी से इतर भाषाओं में अनुवाद भी। विश्व हिन्दी सम्मेलन में भागीदारी एवं सम्मेलन की अमेरिका से प्रकाशित स्मारिका में लेख संकलित। कुछ संस्मरण एवं अन्य लेखकों की किताबों की समीक्षा आदि भी लिखी है । हिन्दी में विज्ञान सम्बन्धी लेखों का अनुवाद और स्वतंत्र लेखन। आरम्भिक दिनों में इला नरेन के नाम से भी लेखन।
कृतियाँ :   “धूप का टुकड़ा ” (कविता संग्रह) एवं “इस कहानी का अंत नहीं”,
’उस स्त्री का नाम’ ( कहानी- संग्रह) ।
शीघ्र प्रकाश्य उपन्यास : ’रोशनी अधूरी-सी’
लेखन के अतिरिक्त योग, रेकी, बागवानी, पर्यटन एवं पुस्तकें पढ़ने में रुचि।
सम्प्रति : स्वतंत्र लेखन ।
सम्पर्क : 12934, MEADOW RUN
HOUSTON, TX-77066 USA
ई मेल ; ila_prasad1@yahoo.com

 

कोई टिप्पणी नहीं: