बनेगी 120 किलोमीटर सड़क
(दीप्ति)
भोपाल (साई)।
प्रदेश के विभिन्न संभागों में सड़क निर्माण संबंधी 23 कार्य के लिए 73 करोड़ 36 लाख 34 हजार की राशि
मंजूर की है। इस राशि से 120.915 किलोमीटर सड़क का निर्माण करवाया जायेगा। हाल ही में
सम्पन्न लोक निर्माण विभाग की स्थायी वित्त समिति की बैठक में इन कामों की
स्वीकृति जारी करने की अनुशंसा हुई। इन सड़कों के अलावा दो पुल के निर्माण की भी
अनुशंसा की गई है।
स्वीकृत कार्यों
में भोपाल संभाग के भोपाल, होशंगाबाद और विदिशा जिले में 7 सड़क निर्माण कार्य
के लिये 23 करोड़ 32 लाख 75 हजार रुपये और
इंदौर संभाग के इंदौर, धार, खरगोन और खण्डवा जिले में 9 सड़क निर्माण कार्य
पर 29 करोड़ 24 लाख 91 हजार रुपये व्यय
होंगे। इसके अलावा मुरैना जिले में 2 सड़कों का 4 करोड़ 5 लाख 92 हजार रुपये तथा
सागर संभाग के दमोह जिले में 2 सड़कों का निर्माण 6 करोड़ 58 लाख 11 हजार रुपये के
व्यय से किया जायेगा। ग्वालियर एवं रीवा जिले में एक-एक सड़क का निर्माण होना शामिल
है, जिन पर
क्रमशरू 3 करोड़ 62 लाख 76 हजार एवं 2 करोड़ 87 लाख 6 हजार रुपये खर्च
होंगे। इसी प्रकार जबलपुर संभाग के छिन्दवाड़ा जिले में 3 करोड़ 64 लाख 83 हजार की लागत की
एक सड़क के निर्माण की अनुशंसा की गई है।
भोपाल जिले में
बनने वाली सड़कों में पिपलानी बी सेक्टर से खजूरीकलाँ गाँव बायपास तक 3.62 किलोमीटर सड़क 436.73 लाख, रापड़िया से
बंगरसिया मार्ग 2.05 किलोमीटर
सड़क 140.99 लाख और
दीपड़ी ग्राम से समरधा कलियासोत तक 4.46 किलोमीटर सड़क 318.55 लाख रुपये के व्यय
से बनेगी। होशंगाबाद शहर में सतरस्ता से नेहरू पार्क पानी की टंकी तक फोर-लेन
मार्ग की 0.86 किलोमीटर
सड़क 187.30 लाख तथा
विदिशा में पड़रिया-रंगई व्हाया करहईया से विघन मार्ग की 8.60 किलोमीटर लम्बाई
की सड़क 563.16 लाख, दासीपुर गुंजारी से
हैदरगढ़ मार्ग की 4.54 किलोमीटर
लम्बी सड़क 290.16 लाख और
अटारी खेजड़ा से दिघोरा-मनोरा मार्ग की 6.88 किलोमीटर लम्बी सड़क पर 395.86 लाख रुपये में
बनेगी।
इंदौर संभाग में
इंदौर जिले में अनुशंसित सड़कों में जानापाव मंदिर पहुँच मार्ग की 2 किलोमीटर सड़क 231.46 लाख, गोवर्धन गोशाला से
हींगोनिया जंक्शन मार्ग (नाबार्ड योजना) की 5.50 किलोमीटर लम्बी सड़क 215.79 लाख, बेका से रसकुण्डिया-कुलथाना
मार्ग की 9.50 किलोमीटर
लम्बाई की सड़क पर 686.24 लाख और
कोलानी से शेरपुर मार्ग की 3 किलोमीटर लम्बी सड़क के निर्माण पर 216.99 लाख रुपये की राशि
व्यय होगी।
धार जिले की
कांबरवा से गंधवानी मार्ग की 4.86 किलोमीटर सड़क पर 288.36 लाख और गंधवानी से
चिकली मार्ग की 8.55 किलोमीटर
सड़क पर 463.88 लाख राशि
का व्यय होगा। खरगोन जिले की सत्राटी से भोईन्दा मार्ग की 8.80 किलोमीटर लम्बाई
की सड़क के निर्माण पर 414.98 लाख और कोठाबुजुर्ग से कोठाखुर्द मार्ग की 2.60 किलोमीटर की सड़क
पर 114.70 लाख रुपये
खर्च होंगे। वहीं खण्डवा की नाबार्ड योजना की भकराड़ा से बमनगाँव खेड़ीकित्ता मार्ग
की 6.42 किलोमीटर
सड़क के निर्माण पर 292.51 लाख रुपये
व्यय होंगे।
मुरैना जिले में
बनने वाले दो मार्ग में रजोरा से साठो व्हाया नगेला मार्ग की 6 किलोमीटर सड़क पर 224.85 लाख और तरैनी से
दुर्गादास की गढ़ी व्हाया धोत कीरत की गढ़ी-मारन की गढ़ी मार्ग की 4.60 किलोमीटर सड़क को
बनाने पर 181.08 लाख रुपये
व्यय होंगे। दमोह जिले के दो मार्ग में काईखेड़ा से हरिजनटोला तिगरा मार्ग की 7.10 किलोमीटर सड़क पर 450.59 लाख और झागरी
(वैसली) करैया राख-लक्ष्मणकुटी से मुख्य मार्ग तक की 4 किलोमीटर लम्बी
सड़क पर 207.52 लाख की
राशि खर्च होगी।
वहीं ग्वालियर जिले
में ग्वालियर की न्यू कलेक्ट्रेट सिटी सेंटर से सिरोल तिराहा फोरलेन मार्ग की 1.725 किलोमीटर सड़क पर 362.76 लाख, रीवा जिले में
मझियार पथरी पड़री सिरमौर मार्ग की 7.05 किलोमीटर सड़क पर 287.06 लाख और छिन्दवाड़ा
की पगारा जामुनबर्रा लोनापठार मार्ग की 8.20 किलोमीटर सड़क को बनाने पर 364.83 लाख रुपये खर्च
होंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें