सोमवार, 25 जून 2012

मुर्सी बने मिश्र के प्रमुख


मुर्सी बने मिश्र के प्रमुख

(इंटरनेशनल डेस्क)

काहिरा (साई)। मिस्र के मुफ्ती ने मोहम्मद मुर्सी को राष्ट्रपति चुने जाने पर बधाई देते हुए अपील की है कि वे बेहतर भविष्य के लिए सभी मिस्रवासियों को साथ लेकर चलें। कॉप्टिक ईसाई समुदाय के वरिष्ठ प्रतिनिधियों ने श्री मुर्सी की जीत का स्वागत किया है। राष्ट्रपति चुनाव में ऐतिहासिक जीत के कुछ ही घंटे बाद देश को संबोधित करते हुए मिस्र के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति मोहम्मद मुर्सी ने ऐलान किया कि वे सभी मिस्र के लोगों को समानता के आधार पर देखेंगे।
अनेक वर्गों और अल्पसंख्यक कॉप्टिक इसाइयों के आशंकाओं को दूर करते हुए मुर्सी ने कहा कि सामाजिक न्याय सम्मान, समानता और आजादी नए मिस्र का मूलमंत्र होगा। उन्होंने कहा कि मुबारक सरकार को हटाने वाले शहीदों का बलिदान व्यर्थ नहीं जाएगा। उन्होंने ऐलान किया कि मिस्र सभी अंतरराष्ट्रीय संधियों का पालन करता रहेगा। जानकारों की राय में मुर्सी का बयान वास्तविकताओं को रेखांकित करता है।

कोई टिप्पणी नहीं: