मनरेगा में भरे
जायेंगे प्रतिनियुक्ति पर 302 पद
(फिजां खान)
भोपाल (साई)।
पंचायत एवं ग्रामीण विकास विभाग में संचालित महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण
रोजगार गारंटी योजना में जिला एवं जनपद पंचायत स्तर पर 302 पद प्रतिनियुक्ति
पर भरे जा रहे हैं। मनरेगा आयुक्त श्री नीरज मंडलोई ने बताया है कि संविदा
नियुक्ति के अतिरिक्त प्रतिनियुक्ति पर भी पदों की पूर्ति की प्रक्रिया चल रही है।
इससे योजना को और
अधिक प्रभावी तरीके से संचालित किया जा सके। प्रतिनियुक्ति पर जिला स्तर पर 4 प्रकार के 94 पद एवं जनपद
पंचायत स्तर पर 2 प्रकार के
208 पद की
पूर्ति की जाएगी। इस प्रकार कुल 302 पद में जिला पंचायत स्तर के लिये 47 पद परियोजना
अधिकारी (तकनीकी),
21 पद जिला ग्रामीण रोजगार गारंटी अधिकारी, 12 पद लेखाधिकारी एवं
14 पद ऑडिटर
के हैं। जनपद पंचायत स्तर के 39 पद सहायक लेखाधिकारी एवं 115 पद लेखापाल के
हैं।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें