पहला जैव शौचालय
उद्यघाटित
(एस.के.शर्मा)
बालेश्वर (साई)।
केन्द्रीय ग्रामीण विकास, जल और स्वच्छता मंत्री जयराम रमेश ने कल ओडिशा में देश के
पहले जैव शौचालय का उद्घाटन किया। रक्षा, अनुसंधान और विकास संगठन ने बालेश्वर जिले
में ढामरा बंदरगाह क्षेत्र में इसे निर्मित किया है। श्री रमेश ने इस अवसर पर
बताया कि उनका मंत्रालय रक्षा अनुसंधान और विकास संगठन के साथ एक सहमति पत्र पर
हस्ताक्षर करने वाला है जिसके तहत अगले दस वर्षों में सभी ग्राम पंचायतों में जैव
शौचालय उपलब्ध कराए जाएंगे।
इस अवसर पर श्री रमेश
ने कहा कि यह कार्यक्रम महिलाओं के सम्मान की रक्षा के लिए है। उन्होंने कहा कि ये
जो सेनीटेशन का प्रोग्राम है यह महिलाओं की सुरक्षा, महिलाओं को
आत्मसम्मान और महिलाओं की गरिमा से जुड़ा हुआ है। जब तक हमारी महिलाओं को सही उचित
मात्रा में शौचालय प्राप्त नहीं हो, जब तक हमारे महिलाओं को ये मौका नहीं मिले
कि वो अपने घर में ही शौचालय का इस्तेमाल करें और बाहर जाने की आवश्यकता नहीं होती
है तब तक हम अपने आप को विकसित देश नहीं कहलाते।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें