नक्सलियों ने पटरी
उखाड़ी
(आंचल झा)
रायपुर (साई)।
दक्षिण बस्तर में मंगलवार को नक्सलियों ने जमकर उत्पात मचाया। पेड़ गिराकर और पत्थर
रखकर मार्ग अवरुद्ध करने की कोशिश की। किरंदुल रेल सेक्शन में पटरियां उखाड़ दी।
इससे रेलमार्ग पर ट्रेनों की आवाजाही पूरी तरह थमी रही। दहशत फैलाने के लिए
नक्सलियों ने कई स्थानों पर सड़क किनारे पेड़ों पर जगह-जगह पर्चे भी चिपकाए हैं।
पर्चे में 12 जून को
दंडकारण्य बंद का उल्लेख किया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें