जाट महासभा अध्यक्ष
के खिलाफ अवमानना याचिका दायर
(शैलेन्द्र)
जयपुर (साई)।
राजस्थान के चर्चित दारा सिंह एनकाउंटर मामले में भाजपा नेता और पूर्व मंत्री
राजेंद्र राठौड़ को अधीनस्थ अदालत द्वारा आरोप मुक्त करने के फैसले पर टिप्पणी करने
और हाईकोर्ट के जजों पर आरोप लगाने के मामले में राजस्थान जाट महासभा के अध्यक्ष
राजाराम मील सहित तीन के खिलाफ हाईकोर्ट में अवमानना याचिका दायर हुई।
अधिवक्ता शैफाली
शर्मा की ओर से दायर याचिका में दारा सिंह की पत्नी सुशीला देवी और दारा के भाई
शीशराम को भी पक्षकार बनाया है। याचिका पर सुनवाई बुधवार को होगी। याचिका में कहा
कि एक प्रेसवार्ता में राजाराम मील ने राठौड़ के आरोप मुक्त होने पर न्यायपालिका पर
भी अंगुली उठाते हुए कहा कि इसमें हाईकोर्ट जजों की भी महलवपूर्ण भूमिका है।
मील ने सीबीआई पर
भी मामले में मिलीभगत का आरोप लगाया। याचिका में कहा कि अदालत के फैसले पर टिप्पणी
कराना गलत है और यह अदालत की अवमानना है, लिहाजा मील सहित अन्य लोगों के खिलाफ
अवमानना की कार्रवाई की जाए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें