गुरुवार, 7 जून 2012

मीडिया से मिलने दिया जाए: जगन


मीडिया से मिलने दिया जाए: जगन
(रितु सक्सेना)
हैदराबाद (साई)। वाई एस आर कांग्रेस के अध्यक्ष वाई एस जगनमोहन रेड्डी ने आंध्र प्रदेश उच्च न्यायालय में याचिका दायर की है। याचिका में राज्य सरकार और जेल प्रशासन को यह निर्देश देने की मांग की गई है कि वे १२ जून को होने वाले उप-चुनावों के मद्देनजर उन्हें मीडिया के माध्यम से अपने बयान जारी करने की इजाजत दें।
कडप्पा के सांसद जगनमोहन ने कल उच्च न्यायालय से अनुरोध किया कि उन्हें प्रिंट और इलैक्ट्रोनिक मीडिया के माध्यम से अपनी हिरासत की अवधि के दौरान आंध्र प्रदेश के मतदाताओं तक अपने बयान पहुंचाने के लिए कानून के मुताबिक इजाजत दी जाए। आंध्र प्रदेश के दिवंगत मुख्यमंत्री वाई एस राजशेखर रेड्डी के पुत्र जगनमोहन को हैदराबाद की चंचलगुडा जेल में रखा गया है। आंध्र प्रदेश की १८ विधानसभा सीटों और एक लोकसभा सीट पर १२ जून को चुनाव होंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: