गुरुवार, 7 जून 2012


खत्री हितकारिणी सभा के पदाधिकारियों ने ली शपथ
(समीर त्रिवेदी)
वाराणसी (साई)। खत्री हितकारिणी सभा की महिला शाखा के पदाधिकारियों का मंगलवार को लहुराबीर स्थित एक रेस्तरा में चुनाव किया गया। साथ ही समारोहपूर्वक शपथ ग्रहण कराया गया। इसमें अमिता मेहरा को दोबारा अध्यक्ष पद की जिम्मेदारी दी गयी। अंकिता खत्री को सचिव, नमिता टंडन को कोषाध्यक्ष व रीतू अरोड़ा को संयुक्त सचिव पद की शपथ दिलायी गयी।
वहीं उपाध्यक्ष पद पर शोभा कपूर, नीति कपूर, जया कपूर, शालिनी बर्मन, दीपाली टंडन, निधि वाही ने शपथ ली। इसके अलावा विंग कन्वीनर, एजुकेशनल जोन, कल्चरल कमेटी, एडवाइजरी बोर्ड, चाइल्ड ग्रूमिंग बोर्ड व हेल्थ जोन के सदस्यों के नाम भी घोषित किए गए।
डॉ. कुसुम चंद्रा संरक्षक व आलोक कपूर वरिष्ठ सलाहकार घोषित किए गए। खत्री मुकुंदलाल टंडन ने शपथ दिलाई। निशा चोपड़ा व कीर्ति मेहरा ने स्वागत गीत प्रस्तुत किए। इस दौरान विजय रमन सेठ, डॉ. अनुराग टंडन, सुनील मेहरोत्रा, विजय कपूर, विजय कक्कड़ आदि उपस्थित थे। 

कोई टिप्पणी नहीं: