भूपति सानिया फायनल
में
(ब्यूरो)
पेरिस (साई)। भारत
के महेश भूपति और सानिया मिर्जा की जोड़ी फ्रैंच ओपन टेनिस प्रतियोगिता के मिक्स्ड
डबल्स के फाइनल में पहुंच गई है। सेमीफाइनल में भारतीय जोड़ी ने इटली के डेनियल
ब्रेसियाली और कजाकिस्तान की गैलिना वास्कोबोएवा को ६-४, ६-२ से हराया।
दूसरे सेमीफाइनल में भारत के लिएण्डर पेस और रूस की एलिना वेसनीना की जोड़ी को हार
का सामना करना पड़ा।
मैक्सिको के
सेन्टियागो गोंजालिस और पोलैंड की क्लॉडिया जेन्स इग्नाचिक ने उन्हें ७-६, ६-३ से हराया। मिक्स्ड
डबल्स का फाइनल मुकाबला आज होगा। इस बीच पुरूष सिंगल्स में स्पेन के राफेल नडाल और
डेविड फेरर अपने-अपने मुकाबले जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गए हैं।
इस बीच महिला
सिंगल्स के सेमीफाइनल मुकाबले तय हो गए हैं। पहले सेमीफाइनल में ऑस्ट्रेलिया की
सामंता स्टोसर का मुकाबला इटली की सारा ईरानी से और दूसरे सेमीफाइनल में रूस की
मारिया शारापोवा का मुकाबला चेक गणराज्य की पेट्रा क्विटोवा से होगा। महिला
सिंगल्स के सेमीफाइनल मैच भी आज खेले जाएंगे।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें