पूरे प्रदेश में पात्र गुरुजियों की नियुक्ति प्रक्रिया प्रारंभ
(ब्यूरो कार्यालय)
भोपाल (साई)।द्वितीय
गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण घोषित अभ्यार्थियों की नियुक्ति की
कार्यवाही आज से संबंधित जिलों में जिला-स्तरीय समिति द्वारा प्रारंभ कर दी
गयी है।
व्यावसायिक
परीक्षा मण्डल द्वारा आयोजित द्वितीय गुरुजी पात्रता परीक्षा में उत्तीर्ण
अभ्यार्थियों के आवेदन-पत्रों की छानबीन जिला-स्तरीय समिति द्वारा 5 से 15
जून, 2012 तक की जायेगी। अंनतिम सूची जिला कार्यालयों के सूचना-पटल पर 16
जून को प्रदर्शित की जायेगी।
अंनतिम
सूची के संबंध में आपत्तियाँ 17 से 27 जून तक संबंधित जिला कार्यालयों में
प्राप्त की जायेंगी। जिला-स्तरीय समिति द्वारा 28 जून से 7 जुलाई तक
प्राप्त आपत्तियों का निराकरण कर 9 जुलाई तक जिला कलेक्टर से अंतिम सूची पर
अनुमोदन प्राप्त किया जाएगा। नियुक्ति हेतु अंतिम सूची 10 जुलाई को जारी
की जायेगी।
जिला कार्यालयों को निर्देश दिए गए हैं कि वे सम्पूर्ण कार्यवाही निर्धारित समय-सारिणी में अनिवार्यतः करें।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें