जीओएम भोपाल में
(नन्द किशोर)
भोपाल (साई)। मुख्यमंत्री
श्री शिवराज सिंह चौहान ने आज स्टेट हेंगर पर केन्द्रीय गृह मंत्री श्री
पी. चिदम्बरम सहित भोपाल गैस त्रासदी के मामलों के लिए केन्द्र सरकार
द्वारा गठित ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के सदस्य केन्द्रीय विधि एवं न्याय मंत्री
श्री सलमान खुर्शीद तथा केन्द्रीय कार्मिक, जन शिकायत एवं पेंशन राज्य
मंत्री श्री नारायण सामी के एक दिवसीय प्रवास पर भोपाल पहुँचने पर
पुष्प-गुच्छ भेंट कर स्वागत किया। केन्द्रीय मंत्रियों की अगवानी करने
वालों में भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास मंत्री श्री बाबूलाल गौर,
पर्यावरण मंत्री श्री जयंत मलैया, गृह मंत्री श्री उमाशंकर गुप्ता, पूर्व
विधायक श्री पी.सी. शर्मा आदि भी शामिल थे।
इस
अवसर पर प्रमुख सचिव भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास श्री प्रवीर
कृष्ण एवं आयुक्त श्री एम.के. वार्ष्णेय के अलावा जन-प्रतिनिधि एवं वरिष्ठ
प्रशासनिक अधिकारी उपस्थित थे।
केन्द्रीय
गृह मंत्री श्री पी. चिदम्बरम तथा ग्रुप ऑफ मिनिस्टर्स के सदस्य केन्द्रीय
विधि एवं न्याय मंत्री श्री सलमान खुर्शीद तथा केन्द्रीय कार्मिक, जन
शिकायत एवं पेंशन राज्य मंत्री श्री नारायण सामी ने अपने भोपाल प्रवास के
दौरान आज भोपाल गैस त्रासदी के पीड़ितों के उपचार के लिए बनाए गए भोपाल
मेमोरियल हास्पिटल एवं रिसर्च सेन्टर का भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं का
जायजा लिया। इस अवसर पर प्रदेश के भोपाल गैस त्रासदी, राहत एवं पुनर्वास
मंत्री श्री बाबूलाल गौर, पूर्व विधायक श्री पी.सी. शर्मा एवं अधिकारी
उपस्थित थे।
केन्द्रीय
मंत्री श्री चिदम्बरम, श्री खुर्शीद एवं श्री नारायण सामी तथा मंत्री श्री
गौर ने सबसे पहले हास्पिटल परिसर में भोपाल गैस त्रासदी के मृतकों की याद
में बनाए गए स्मारक पर पुष्प-चक्र अर्पित कर अपनी श्रद्धाँजलि अर्पित की।
उन्होंने हास्पिटल की तीसरी मंजिल पर स्थित सी.सी.यू. एवं आई.सी.यू., प्रथम
मंजिल स्थित पल्मोनरी मेडीकल वार्ड तथा भू-तल पर स्थित नेत्र रोग वार्ड का
भ्रमण कर वहाँ की व्यवस्थाओं को देखा तथा भर्ती मरीजों से चर्चा कर उनके
उपचार की जानकारी ली।
प्रारंभ
में हास्पिटल के प्रबंधन की ओर से बिग्रेडियर डॉ. के.के. कोडार ने ग्रुप
ऑफ मिनिस्टर्स को अस्पताल के बारे में जानकारी दी। विभिन्न स्वयंसेवी संगठन
के पदाधिकारियों ने केन्द्रीय मंत्रियों को अपने मांग-पत्र भी सौंपे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें