पंवार सोनिया में
सुलह!
(जया श्रीवास्तव)
नई दिल्ली (साई)।
एनसीपी और कांग्रेस के पिछले दो-तीन दिनों से चल रहा विवाद सुलझा लिया गया है।
यूपीए अध्यक्ष सोनिया गांधी, प्रधानमंत्री डॉ. मनमोहन सिंह, एनसीपी प्रमुख शरद
पवार और एनसीपी नेता प्रफुल्ल पटेल के बीच हुई एक बैठक के बाद यह ऐलान किया गया।
एनसीपी नेता और
केंद्रीय मंत्री प्रफुल्ल पटेल ने मीडियाकर्मियों से बातचीत करते हुए बताया कि
बातचीत से सारे मामले सुलझा लिए गए हैं। उन्होंने कहा कि एनसीपी केंद्र और
महाराष्ट्र - दोनों ही जगह बेहतर तालमेल की मांग कर रही थी। बैठक में यह तय किया
गया कि समन्वय समिति की बैठकों को नियमित करके संवाद बढ़ाया जाएगा और यह पक्का किया
जाएगा कि आपसी तालमेल से ही फैसले किए जाएं।
उन्होंने कहा कि
प्रधानमंत्री ने बैठक के पहले जारी किए गए बयान में और बैठक के दौरान भी माना कि
शरद पवार बेहद अनुभवी और अहम नेता हैं। उनके अनुभव का हर संभव से तरीके से उपयोग
किया जाएगा।
प्रफुल्ल पटेल ने
कहा कि हमलोग अपनी जिम्मेदारियों से किसी भी सूरत में पीछे नहीं हटने वाले।
उन्होंने कहा हमलोग यूपीए में और सरकार में अपनी जिम्मेदारियां शिद्दत से निभाते
रहेंगे।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें