गुरुवार, 26 जुलाई 2012

यूपी में सक्रिय हुआ मानसून


यूपी में सक्रिय हुआ मानसून

(दीपांकर श्रीवास्तव)

लखनऊ (साई)। उत्तर प्रदेश के ज्यादातर हिस्से मानसूनी बारिश से सराबोर हैं और अभी कुछ दिन तक यह सिलसिला जारी रहने की उम्मीद है। मौसम विभाग के सूत्रों के मुताबिक पिछले 24 घंटे के दौरान पूरे प्रदेश में मेघ झूमकर बरसे। इस दौरान राज्य के पूर्वी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों और पश्चिमी हिस्सों में अनेक जगहों पर जोरदार बारिश हुई।
राजधानी लखनउ तथा आसपास के जिलों में भी बुधवार सुबह से बारिश का दौर जारी है जिससे तापमान में खासी गिरावट आयी है,  पिछले 24 घंटे के दौरान सिद्धार्थनगर में सबसे ज्यादा 18 सेंटीमीटर वर्षा रिकॉर्ड की गयी। इसके अलावा उस्काबाजार (सिद्धार्थनगर) में 17 सेंटीमीटर, छिबरामउ (कन्नौज) तथा त्रिमोहानीघाट (महराजगंज) में 13-13, डलमउ (रायबरेली) तथा गाजीपुर में 11-11, बस्ती में 10, रायबरेली, बिंदकी (फतेहपुर) तथा मिश्रिख (सीतापुर) में नौ-नौ सेंटीमीटर वर्षा दर्ज की गयी।
अगले 24 घंटे के दौरान राज्य के पश्चिमी हिस्सों में ज्यादातर स्थानों पर और पूर्वी इलाकों में अनेक जगहों पर वर्षा होने का अनुमान है।

कोई टिप्पणी नहीं: