विवाद में चली गोली
(प्रतिभा सिंह)
पटना (साई)। बिहार
के औरंगाबाद जिले में उपहारा थाना अंतर्गत अमरपुर गांव के अमारी टोला में रास्ते
के विवाद को लेकर दो पड़ोसियों के बीच हुई गोलीबारी में बुधवार को दो लोगों की मौत
हो गई जबकि एक अन्य घायल हो गया। पुलिस सूत्रों ने बताया कि अमारी टोला में राघो
यादव और चंद्रदेव यादव के बीच रास्ते के विवाद को लेकर गोलीबारी हो गई जिसमें राघो
यादव (50), उनके बेटे
रामेश्वर यादव (25)
की मौत हो गई और भाई सोमारु यादव घायल हो गए।
उन्होंने बताया कि
राघो यादव की घटना स्थल पर मौत हो गई जबकि रामेश्वर यादव ने गया के एएनएमसीएच में
दम तोड़ दिया। घायल सोमारु यादव का इलाज औरंगाबाद सदर अस्पताल में चल रहा है।
सूत्रों ने बताया कि मामले की छानबीन जारी है और अभी तक किसी की भी गिरफ्तारी नहीं
हुई है। शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए सदर अस्पताल भेज दिया गया है।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें