धनवंतरी के
अनुयाईयों पर कसेगा शिकंजा
एमआर से उपहार नहीं ले सकेंगे चिकित्सक
(आकाश कुमार)
नई दिल्ली
(साई)।दवा कंपनियां अब अपने उत्पाद को प्रोत्साहित करने के लिए डाक्टरों को उपहार
अथवा अन्य प्रलोभन नहीं दे सकेंगी। सरकार ने दवा बाजार के लिए नैतिकता के आधार पर
स्व- संहिता तैयार किये हैं। डाक्टरों के लिए ऐसी संहिता पहले भी थी परन्तु इन्हें
लागू करवाने वाली एजेंसी मेडिकल काउंसिल ऑफ इंडिया थी। अब फार्मा कंपनियों द्वारा
डाक्टरों तथा उनके परिवारों को उपहार देने, घूमने की सुविधा तथा अन्य आर्थिक लाभ देने
पर पाबंदी लगा दी गयी है।
स्व-संहिता में गलत
तरीके अपनाने वाली फर्मों पर दंडात्मक कार्रवाई का प्रावधान है। स्वास्थ्य
मंत्रालय का कहना था कि स्व-संहिता ठीक तरह से काम नहीं कर पायेगी इसलिए रासायनिक
एवं उर्वरक मंत्रालय ने निर्णय लिया है कि इसके लिए स्व-संहिता लागू की जाएगी।
मंत्रालय के अनुसार हम छह माह तक स्व-संहिता की निगरानी करेंगे। अगर यह प्रभावी
तरीके से लागू नहीं हुई तो इसे वैधानिक बनाया जाएगा। संहिता के अनुसार फार्मा
कंपनियां डाक्टरों अथवा उनके परिवारों को उपहार तथा आर्थिक लाभ तथा अन्य प्रलोभन
नहीं देंगी।

New Delhi Time









कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें