बुधवार, 11 जुलाई 2012

एनसीटीसी जल्द आएगा अस्तित्व में


एनसीटीसी जल्द आएगा अस्तित्व में

(ऋतु सक्सेना)

बंग्लुरू (साई)। केंद्रीय गृहमंत्री पी. चिदम्बरम ने आश्वासन दिया है कि राष्ट्रीय आतंकवाद निरोधक केंद्र-एन सी टी सी जल्द अस्तित्व में आ जाएगा। बंग्लुरू में संवाददाताओं से बातचीत में उन्होंने कहा कि इसकी स्थापना से पहले एन सी टी सी को गुप्तचर ब्यूरो के अंतर्गत लाने और इसे राज्यों में अपनी ओर से कार्रवाई करने का अधिकार देने जैसे मुद्दों पर कुछ मुख्यमंत्रियों की चिंताएं दूर कर ली जाएंगी।
श्री चिदम्बरम ने अर्थव्यवस्था की स्थिति पर कहा कि पिछले वर्ष किए गए रोकथाम के उपायों और प्रोत्साहन पैकेज दिए जाने से आर्थिक वृद्धि दर छह दशमलव सात प्रतिशत रही, जो दुनिया के बहुत से देशों के मुकाबले काफी अधिक है। उन्होंने कहा कि दुनियाभर के देश मंदी के दौर से गुजर रहे हैं और उन्होंने शून्य वृद्धि दर्ज की है।
गृह मंत्री ने आगे कहा कि भारत अब भी दुनिया के तेजी से वृद्धि करते देशों में से एक हैं। मुद्रास्फीति, उच्च राजकोषीय घाटे और राजस्व घाटे की समस्या है, लेकिन उन्होंने विश्वास व्यक्त किया कि जो कदम उठाए गए हैं, उठाए जा रहे हैं और उठाए जाएंगे उनसे हम जल्द ही संकट से बाहर आएंगे और वापस उच्च वृद्धि हासिल करेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं: