बुधवार, 11 जुलाई 2012

कंबोदिया में बैठक करेंगे विदेश मंत्री


कंबोदिया में बैठक करेंगे विदेश मंत्री

(साई इंटरनेशनल डेस्क)

प्नोम पेन्ह (साई)। विदेश मंत्री एस एम कृष्णा आज कंबोदिया की राजधानी प्नोम पेन्ह में दस सदस्यों के आसियान समूह के साथ बैठक करेंगे। इस बैठक में भारत-आसियान मुक्त व्यापार समझौते को जल्दी अंतिम रूप देने, आर्थिक सहयोग बढ़ाने तथा सहयोग के नये क्षेत्रों का पता लगाने  पर मुख्य रूप से चर्चा होगी।
भारत और आसियान के बीच माल के लिए मुक्त व्यापार समझौता हो चुका है। दोनों पक्ष इस समझौते को और व्यापाक बनाने तथा इसमें  सेवाओं और निवेश को शामिल करने के लिए विचार-विमर्श कर रहे हैं। श्री कृष्णा दसवें आसियान भारत मंत्रिस्तरीय सम्मेलन में भाग लेने के लिए कल शाम प्नोम पेन्ह पहुंचे। इस दौरान आसियान और भारत के संबंधों की समीक्षा की जाएगी।
श्री कृष्णा पूर्वी एशिया के विदेश मंत्रियों की दूसरी शिखर बैठक और १९वें आसियान क्षेत्रीय मंच की मत्रिस्तरीय बैठक में भी भाग लेंगे। भारत आसियान के साथ अपने संबंधों के २० वर्ष पूरे होने के सिलसिले में इस वर्ष २० से २१ दिसम्बर को नई दिल्ली में दो दिन के विशेष आसियान-भारत शिखर सम्मेलन का आयोजन करेगा ।

कोई टिप्पणी नहीं: