अक्टूबर से दिखेंगे
आर्थिक सुधार
(मणिका सोनल)
नई दिल्ली (साई)।
अर्थशास्त्री प्रधानमंत्री डॉ.मनमोहन सिंह के बाद अब योजना आयोग के उपाध्यक्ष
मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने भी मंहगाई पर लगाम लगाने की तिथियों की घोषणा आरंभ कर
दी है। पीएम ने बार बार डेट देने के बाद भी इस पर अब तक काबू नहीं पाया है।
योजना आयोग के
उपाध्यक्ष मोंटेक सिंह अहलूवालिया ने कहा है कि सरकार के अर्थिक उपायों के नतीजे
अक्तूबर से दिखने शुरू हो जाएंगे। कल नई दिल्ली में संवाददाताओं से बातचीत में
उन्होंने कहा कि बारहवीं पंचवर्षीय योजना के लिए वृद्धि दर का वास्तविक लक्ष्य आठ
से साढ़े आठ प्रतिशत होगा।
उन्होंने यह भी कहा
कि इस योजना के लिए नये लक्ष्य का फैसला अभी नहीं किया गया है, लेकिन नौ प्रतिशत
का मूल लक्ष्य प्राप्त कर पाना अब संभव नहीं है। डॉ० मोंटेक सिंह अहलुवालिया ने
कहा कि सरकार केन्द्र द्वारा प्रायोजित कार्यक्रमों को सुचारू बना रही है।
उन्होंने बताया कि योजना आयोग राज्य सरकारों द्वारा लागू की जा रही केन्द्र
प्रायोजित परियोजनाओं के लिए अपने दिशानिर्देशों में सख्त नहीं है, लेकिन इनके लिए
निर्धारित धन इन्हीं योजनाओं पर खर्च किया जाना चाहिए।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें