बुधवार, 11 जुलाई 2012

लाट साहेब ने तलब की विश्व भारती की रिपोर्ट


लाट साहेब ने तलब की विश्व भारती की रिपोर्ट

(प्रतुल बनर्जी)

कोलकता (साई)। पश्चिम बंगाल के राज्यपाल एम.के. नारायणन ने विश्व भारती विश्वविद्यालय में पांचवी कक्षा की एक छात्रा के साथ किये गए दुर्व्यवहार की घटना की रिपोर्ट मांगी है। विश्वविद्यालय के पाठ भवन स्कूल में कराबी होस्टल की वार्डन ने बिस्तर गीला करने पर इस छात्रा को स्वमूत्र पीने के लिए कथित रूप से मजबूर किया था।
श्री नारायणन ने कल संवाददाताओं को बताया कि इस मामले में होस्टल की वार्डन उमा पोद्दार को बोलपुर अदालत ने जमानत दे दी है। उसे बीरभूम जिले के बोलपुर पुलिस थाने में छात्रा के परिवार की शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया था। राष्ट्रीय बाल अधिकार संरक्षण आयोग ने पश्चिम बंगाल स्कूल शिक्षा विभाग को पत्र लिखकर मामले की जांच करने को कहा है और इस संबंध में रिपोर्ट मांगी है। प्रधानमंत्री कार्यालय ने भी इस संबंध में विश्व भारती विश्वविद्यालय से रिपोर्ट मांगी है।

कोई टिप्पणी नहीं: