भारत पाक के बीच
व्यापार बढ़ाने तीन दिनी सम्मेलन
(महेश रावलानी)
नई दिल्ली (साई)।
जम्मू-कश्मीर में भारत और पाकिस्तान के बीच नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार बढ़ाने
के तौर तरीकों पर तीन दिन का सम्मेलन कल शुरू हुआ। इस सम्मेलन का आयोजन नई दिल्ली
स्थित सेन्टर फॉर डॉयलाग एंड रीकॉन्सिलेशन ने किया है। सम्मेलन में भारत और
पाकिस्तान के अनेक अधिकारी, विशेषज्ञ और व्यापारी भाग ले रहे हैं। हमारे श्रीनगर
संवाददाता ने खबर दी है कि नियंत्रण रेखा के आर-पार व्यापार तीन वर्ष पहले शुरू
हुआ था।
प्राप्त जानकारी के
अनुसार सम्मेलन से पूर्व नियंत्रण रेखा के उस पार से आए प्रतिनिधियों समेत १८
रूकरी दल ने कल राज्यपाल एन एन वोहरा से मुलाकात की और नियंत्रण रेखा के आर-पार
तजारत से जुड़े विषयों पर उनसे चर्चा की। कांफ्रेंस का उद्घाटन करते हुए राज्य के
वाण्ज्यि मंत्री एस एस सलाकिया ने नियंत्रण रेखा के आरपार तिजारत प्रारंभ होने को
जम्मू कश्मीर के संदर्भ में भारत और पाकिस्तान के बीच अब तक का सबसे महत्वपूर्ण
कदम बताया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें