रविवार, 8 जुलाई 2012

मध्यप्रदेश को डेढ़ लाख किलोलीटर से अधिक केरोसीन का आवंटन


मध्यप्रदेश को डेढ़ लाख किलोलीटर से अधिक केरोसीन का आवंटन

भोपाल (साई)। मध्यप्रदेश को जुलाई से सितम्बर माह तक के लिए एक लाख 56 हजार 492 किलोलीटर केरोसीन का आवंटन प्राप्त हुआ है। राज्य शासन ने जिलेवार प्रतिमाह के मान से केरोसीन का आवंटन किया है। शासन ने समस्त कलेक्टरों को निर्धारित समयावधि में केरोसीन के उठाव के निर्देश दिये हैं। माह जुलाई के केरोसीन का उठाव 31 जुलाई तक, माह अगस्त के केरोसीन का उठाव एक अगस्त से 27 अगस्त तथा माह सितम्बर के केरोसीन का उठाव 28 अगस्त से 22 सितम्बर तक पूर्ण करने को कहा गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: