विधानसभा सदन समिति
ने केन्द्रीय रेल राज्यमंत्री से भेंट की
(प्रियंका)
नई दिल्ली (साई)।
मध्यप्रदेश विधानसभा की सदन समिति के सदस्यों ने गुरूवार को दिल्ली में केन्द्रीय
रेल राज्यमंत्री श्री के0एच0 मुनीयप्पा से भेंट की। समिति ने श्री मुनयप्पा से भोपाल से
चलने वाली ट्रेनों में विधायकों के आरक्षण ओर सामान्य आरक्षण कोटे में वृद्धि करने
के सम्बन्ध में चर्चा की। साथ ही भोपाल से विभिन्न गन्तव्यों तक नई रेल चलाने के
सम्बन्ध में ध्यानाकर्षित किया।
समिति ने
दिल्ली स्थिति मध्यप्रदेश भवन के अधिकारियों के साथ बैठक कर भवन में विधायकों को
उपलब्ध कराई जा रही विभिन्न सेवाओं/सुविधाओं की समीक्षा भी की। दिल्ली प्रवास पर मध्यप्रदेश विधानसभा की सदन
समिति सदस्यों में विधायक सर्वश्री नागेन्द्र सिंह ’गुढ़’ श्री शंकर लाल
तिवारी, श्रीमती
ललिता यादव, श्री दिलीप
जायसवाल और श्री सुरेश चौधरी आये हैं। समिति के साथ विधानसभा के प्रमुख सचिव श्री
आर0 के0 पाण्डे और अपर
सचिव श्री ए0पी0 सिंह भी दिल्ली
आये हैं
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें