सोमवार, 13 अगस्त 2012

बिहारः मास्टरनी साहिबा ने इतना डांटा कि प्रियंका मर गई


बिहारः मास्टरनी साहिबा ने इतना डांटा कि प्रियंका मर गई

(ब्यूरो कार्यालय)

भागलपुर (साई)। बिहार के भागलपुर के जिले के नाथनगर प्रखंड के कुमरथ राजकीय मध्य विद्यालय की आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका कुमारी की मौत कथित तौर पर विद्यालय की प्रधानाध्यापिका और उनके पति द्वारा डांटे जाने के कारण सदमे से हो गई। पुलिस के अनुसार, विद्यालय में मध्याह्न् भोजन की जांच के लिए एक दल विद्यालय आया था। आठवीं कक्षा की छात्रा प्रियंका ने जांच दल से मध्याह्न् भोजन में गड़बड़ी की शिकायत की थी।
कजरैली थाना के प्रभारी बालेश्वर प्रसाद यादव ने बताया कि दल के जाने के बाद विद्यालय की प्रधानाध्यापिका अनिता कुमारी और उसके पति (जो विद्यालय में कुछ नहीं हैं) ने प्रियंका को जमकर डांटा। इसके बाद छात्रा सदमे में आकर बेहोश हो गई, छात्रा को किसी तरह घर भेजा गया जहां से अस्पताल जाने के क्रम में उसकी मौत हो गई।
यादव के मुताबिक इस घटना की प्राथमिकी मृतका के पिता अनूप लाल के बयान पर दर्ज की गई है, जिसमें प्रधानाध्यापिका और उनके पति को आरोपी बनाया गया है। उन्होंने बताया कि सभी आरोपी फरार बताए जा रहे हैं जबकि शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।

कोई टिप्पणी नहीं: