शालेय स्तर पर मिले
खेलों को बढ़ावा: नारंग
(अनेशा वर्मा)
फरीदाबाद (साई)।
ओलंपिक खेलों के कांस्य पदक विजेता गगन नारंग ने कहा कि खेलों को स्कूली पाठ्यक्रम
का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। उन्होंने अन्य राज्यों से भी महाराष्ट्र और हरियाणा
की राह पर चलकर खेलों को बढावा देने की अपील की। नारंग ने लंदन से लौटने के बाद
आयोजित एक सम्मान समारोह में कहा, ‘‘खेल बच्चे के विकास में अहम भूमिका निभाते
हैं और इसलिए इन्हें उनके पाठ्यक्रम का हिस्सा बनाया जाना चाहिए। ’’
खेलों को बढावा
देने के लिये दो राज्यों की जमकर तारीफ करते नारंग ने कहा कि हरियाणा और
महाराष्ट्र दूसरे राज्यों के लिये उदाहरण हैं। उन्हें भी इन राज्यों का अनुसरण
करके अपने आधारभूत ढांचे का विकास करना चाहिए। राष्ट्रीय कोच तथा राइफल कोच
स्टेनिसलास लेपीड्स की प्रशंसा करते हुए नारंग ने कहा कि इन लोगों के सहयोग के
बिना उनके लिये पदक जीतना संभव नहीं होता। इस अवसर पर नारंग के माता पिता को भी
सम्मानित किया गया।
कोई टिप्पणी नहीं:
एक टिप्पणी भेजें